जैसा कि हम जानते हैं सिक्के के दो पहलू होते हैं जिस तरह से सकारात्मक ऊर्जा सब जगह स्थित होती है उसी तरह से नकारात्मक ऊर्जा भी सब जगह उपस्थित होती हैं ,इसी बात को ध्यान में रखकर हम कभी-कभी भूतों के होने ना होने की बात को नकार देते हैं लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि भूत हमारे बीच होते है जिसे किसी ने देखा है तो किसी ने महसूस किया है भूतों का होना या ना होना आपके मानने पर निर्भर नहीं करता है आइए इस आर्टिकल से हम जानते है दुनिया की 10 सबसे हॉन्टेड जगह के बारे मे जहां दिन में जाने में भी लोगों की रूह कांपती है
दुनिया भर में सुसाइड फॉरेस्ट के नाम से मशहूर इस जंगल की कहानी रूह काँप जाए ऐसी है ऐसा कहा जाता है कि इस जंगल मे कई लोग सुसाइड करने के लिए जाते हैं इस जंगल के बारे में स्थानीय लोग यह कहते है कि बहुत सालो पहले इसी जंगल के पास बसे एक गांव में बहुत पहले भूखमरी आ गई थी भूखमरी और अकाल के कारण इस गांव के लोगों ने पास लगे ओकिघारा के जंगल में जाना सही समझा लेकिन भुखमरी के कारण उन सभी गांव वालों की तड़प तड़प कर जंगल मे ही मौत हो गई कहा जाता है कि इन सभी लोगों की आत्माएं जंगल के पेड़ों में वास करती हैं, जो हर साल आने वाले लोगों को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करती है
एक आंकड़े के अनुसार 2002 में 78 लोगों ने यहां पर पेड़ों पर आत्महत्या की थी इसके बाद 2004 में 108 लोगों ने पेड़ों पर फांसी लगाकर आत्महत्या की ऐसा कहा जाता है कि इन पेड़ों पर ऐसी अनसुलझी और भयावह शक्ति निवास करती है जो लोगों को आत्महत्या करने के लिए उकसाती है यहां हर साल सैकड़ों की संख्या में लोग सिर्फ आत्महत्या करने के लिए आते हैं इस बात का अंदाजा हम इससे लगा सकते हैं कि हर साल जापान की पुलिस को आत्महत्या करने वालों की संख्या जानने के लिए यहां पर एक अभियान चलाना पड़ता है
यहां पर पेड़ों पर लटकी लोगों की लाशें एक भयावह दृश्य बनाती है जिसे देखकर हर इंसान की रूह अंदर तक कांप जाती है चाहे वह छोटा बच्चा हो ,बड़े हो ,बूढ़े हो यह शक्तियां किसी में भेदभाव नहीं करती है जैसे ही कोई इंसान पर्यटन के हिसाब से या एक भी बार जंगल में प्रवेश करता है तो यह आत्माएं उनके दिमाग पर काबू पा लेती है और उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाती है और वह सभी इन आत्माओं की शक्ति के प्रभाव में आकर पेड़ों पर लटककर आत्महत्या कर लेते हैं सुसाइड फॉरेस्ट की यही सारी बातें इसे दुनिया के सबसे हॉन्टेड प्लेस की लिस्ट मे प्रथम स्थान दिलाती है ओकिघारा फॉरेस्ट मे प्रवेश करना आत्महत्या को न्योता देना जैसा है
मेक्सिको मे इस्ला दे लास मुनेकस के नाम से मशहूर यह आईलैंड दुनिया भर में गुड़ियों के द्वीप के नाम से जाना जाता है इस आइलैंड से हजारों गुड़िया लगी हुई है जो गुड़िया एक मरी हुई छोटी बच्ची की आत्मा को खुश करने के लिए लगाई गई है नहरों के बीच बसे इस छोटे द्वीप में के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यहां रहने वाला एक व्यक्ति डॉन जूलियन जो कि यहां अपनी पत्नी के साथ रहता था वह 1 दिन नहरों में एक छोटी सी बच्ची को डूबते हुए देखता है वह जाता है और उस बच्ची को बचाने की कोशिश करता है लेकिन उसे बचाने में असमर्थ रहता है ऐसा कहा जाता है कि उस बच्ची के डूब जाने के बाद उस बच्ची को ड्रोन ने उसी आईलैंड पर दफना दिया था जिसका उसे बहुत दुख था ऐसा कहा जाता है कि एक दिन एक गुड़िया नहर में बहते हुए आती है जो कि उस लड़की की ही गुड़िया होती है बाद में धीरे-धीरे डॉन को उस लड़की की आत्मा परेशान करने लगती है उस लड़की की आत्मा जूलियन के दिमाग को काबू करने लगती है और कहा जाता है कि उस लड़की की आत्मा के काबू से बाहर आने के लिए और आत्मा को खुश करने के लिए डॉन जूलियन आईलैंड में हर पेड़ पर गुड़िया लगाने लगा यह सिलसिला तब तक चला जब तक कि डॉन जूलियन की मौत नहीं हो गई ,
यहां आसपास रहने वाले लोगों का कहना यह है कि यह गुड़िया कभी आपस में बातें करती है तो कभी उनका मुंह हिलता हुआ दिखता है और कभी सिर हिला कर और हाथ हिला कर खुश होती है यह सारी बातें इस जगह को बेहद डरावनी जगह मे बदल देती है इस आईलैंड का दृश्य ही बेहद खौफनाक है बहुत सारी गुड़िया आपस में एक साथ पेड़ों से, घरों से चिपकी हुई है जो कि पूरे द्वीप में फैली हुई है
इन सभी गुड़िया में किसी किसी गुड़िया का सर नहीं है तो किसी गुड़िया के हाथ नहीं है कभी यह गुड़िया अपनी आंखों से देखती है तो कभी किसी गुड़िया की आंखें ही नहीं होती है कोई अच्छी गुड़िया कोई गंदी गुड़िया यह सारी गुड़िया यहा आने वाले लोगों को ताकती रहती है कहा जाता है कि गुड़ियों की वजह से उस लड़की की आत्मा खुश होती है इसलिए यहां आने वाले पर्यटक अक्सर अपने साथ में तरह-तरह की गुड़िया लेकर आते हैं और इस जगह पर छोड़ देते हैं कहा जाता है कि डॉन जूलियन की मौत भी उसी जगह पर हुई जहां पर उस लड़की की डूबने से मौत हुई थी डॉन के करीबी लोग कहते है कि डॉन पर उस लड़की की आत्मा ने इस कदर अपना प्रभाव डाल दिया था कि वह अजीब बर्ताव करने लगते थे और उन्होंने इसी के चलते पूरे आइलैंड को गुड़ियों के द्वीप में बदल दिया
डॉन जूलियन की इस कहानी को कई अखबारों ने और न्यूज़ चैनल ने अपनी न्यूज़ का हिस्सा बनाया और इसे काफी सराहा गया, बच्ची की आत्मा को खुश करने का उनका यह काम एक सराहनीय काम की तरह देखा गया लेकिन फिर भी स्थानीय लोगों की माने तो यह जगह एक मनहूस जगह है कहा जाता है कि डॉन जूलियन की आत्मा भी उस बच्ची की आत्मा के साथ उसी आईलैंड पर रहती हैं यह आइलैंड भूतिया है इस बात में तो कोई शक नहीं है साथ ही साथ गुड़ियों का यह द्वीप इसे एक बहुत ही डरावना और भयावह दृश्य वाला हॉन्टेड प्लेस बनाता है
सिंगापुर के चंगी गांव के पास बने इस हॉस्पिटल का नाम भी चंगी हॉस्पिटल था 1930 में बने इस हॉस्पिटल में कई सालों तक सारी चीजें बहुत अच्छे से होती रही , मरीजों के इलाज से लेकर सारी सुविधाएं यहां लोगों को दी जाती थी लेकिन द्वितीय विश्व युद्ध होने के बाद जापान ने इस क्षेत्र पर कब्जा कर लिया ,जापान के जो भी सैनिक युद्ध में घायल होते थे उन सभी को यहां लाया जाता था ऐसा कहा जाता है कि एक समय ऐसा आया जब सैनिक बहुत गंभीर हालत में हॉस्पिटल में आने लगे और उनकी हालत ऐसी हो गई थी कि उन्हें बचाना मुश्किल हो गया था रोज हॉस्पिटल में सैकड़ों की संख्या में सैनिक आने लगे और सुविधाओं की कमी के कारण उनकी मौत होने लगी ऐसा कहा जाता है कि मौतों का आंकड़ा इस कदर बढ़ा कि हॉस्पिटल में एक बीमारी फैल गई यह पहले दो नर्सो में फैली और उनकी मौत हो गई और यही बीमारी हॉस्पिटल कर्मचारी ही नहीं सैनिकों मे भी फैलने लगी वहां माहौल इतना खतरनाक हो गया था कि आसपास के सभी लोग इस हॉस्पिटल में जाने से डरने लगे थे
ऐसा कहा जाता है जितने भी सैनिक इलाज के लिए लाए जाते थे उनमें से बहुत कम जिंदा बच पाए बड़ी संख्या में लोगों के मरने के कारण हॉस्पिटल के पीछे मरच्यूरी लाशों का कब्रिस्तान बन गया था,इन सभी सैनिक और हॉस्पिटल के कर्मचारियों की आत्माएं आज भी हॉस्पिटल में मौजूद है जिन्हें लोगों ने खुद स्वयं अपनी आंखों से देखा है
ऐसा कहा जाता है कि यह हॉस्पिटल बहुत बढ़ा था जिसमें बहुत सारे वार्ड थे लेकिन ज्यादा संख्या में मरीजों के आने के कारण और सुविधाओं की कमी होने के कारण यह हॉस्पिटल श्मशान में बदल गया इस हॉस्पिटल के दूसरे माले पर से एक व्यक्ति को किसी के द्वारा नीचे गिरा दिया गया था और साथ ही साथ दूसरे माले से और लोगों ने भी कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी जो कि बाद में मर गए ,दूसरे माले पर यहीं पर काम करने वाली एक गर्भवती महिला की आत्मा दिखाई देती है उस गर्भवती महिला को एक सैनिक ने गुस्से में आकर पैर मार दिया था जिससे उसकी वही तड़प तड़प कर मौत हो गई थी उसकी आत्मा आज भी हॉस्पिटल में दूसरे माले पर रहती है और खंजर लिए घूमती हैं और मदद मांगती है उसके दर्द से चीखने की आवाज कई लोगों ने सुनी है,
इस तरह की घटनाएं इस हॉस्पिटल को एक डरावनी जगह बनाती हैं आसपास के स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हॉस्पिटल एक कब्रिस्तान से कम नहीं है अतः इस जगह को दुनिया की सबसे हॉन्टेड जगह में से एक माना जाता है जहां पर लोग दिन मे भी इसके आसपास भटकने से डरते हैं
इस जगह के बारे में तो हर एक भारतीय जनता है भारत की सबसे हॉन्टेड प्लेस में से एक भानगढ़ का किला दुनिया के भी हांटेड प्लेस की लिस्ट में आता है भानगढ़ के किले की कहानी राजकुमारी और एक तांत्रिक के इर्द-गिर्द घूमती हैं
ऐसा कहा जाता है कि रत्नावती नाम की राजकुमारी जोकि छात्र सिंह की बेटी थी वह एक दिन बाजार गई थी जिससे तांत्रिक की नजर उस पर पड़ गई तांत्रिक उस पर मंत्रमुग्ध होकर उसे चाहने लगा ,रत्नावती एक बहुत ही खूबसूरत कन्या थी जिसके लिए बहुत दूर-दूर से रिश्ते आते थे और दूसरी ओर तांत्रिक, राजकुमारी को पाने के लिए जाल बिछाता है जिस का पर्दाफाश होने पर उस तांत्रिक को मौत की सजा सुना दी जाती है लेकिन वह तांत्रिक मरने से पहले उस गांव भानगढ़ और महल को एक श्राप देकर चले जाता है कि यह किला खंडर में बदल जाएगा और भानगढ़ पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा और कुछ सालों बाद यही होता है यह किला एक खंडहर में बदल गया और साथ ही साथ भानगढ़ गांव भी पूरी तरह से बर्बाद हो गया जहां अब आत्माओं का वास है
ऐसा कहा जाता है कि इस किले में अब गांव वाले, तांत्रिक और सभी के आत्माएं अपना बसेरा बना चुकी है यहां पर रात को रोने की आवाज, चीखने और चिल्लाने की आवाज सुनाई देती है साथ ही साथ गांव का कोई भी व्यक्ति यहां जाने से डरता है शाम के 6:00 बजे के बाद यहा जाना प्रतिबंधित है
यह पोवेग्लिया आईलैंड दुनिया के उन भयानक जगह में से एक है जो एक समय पर लोगों से भरे होने के बाद आज एक विरान आइलैंड में तब्दील हो गया है इनके बारे में यह कहा जाता है कि करीब 200 वर्ष पहले जब रोम में प्लेग फैला था तब गंभीर मरीजों को यहां लाकर छोड़ दिया जाता था और ऐसा कई समय तक चलता रहा, उसके कुछ सालों बाद जब यूरोप मे ब्लैक फीवर फैला, तब भी कई लोगों को यहां पर लाकर छोड़ दिया जाता था लाखों की संख्या में यहां पर मरीज़ लाए गए जो कि तड़प तड़प कर मर गए, उनकी आत्मा आज भी इस आइलैंड पर भटकती है 1922 में इस आइलैंड पर एक मेंटल हॉस्पिटल बना दिया गया और हॉस्पिटल में मरीजों को लाया गया, फिर कुछ दिनों मे मरीजों को भूत दिखाई देने लगे और थोड़े दिनों में हॉस्पिटल मे लोग एक दूसरे को मारने की कोशिश करने लगे,
इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि इस आईलैंड पर मरीजों की आत्माएं घूमती थी, और मेंटल हॉस्पिटल खुलने के बाद एक दिन वहां एक बीमारी फैल गई और मरीजों की मौत होने लगी इसके बाद उस मेंटल हॉस्पिटल को बंद करना पड़ा जो की कुछ सालो मे एक विरान आइलैंड में बदल गया फिर 1960 में एक व्यापारी ने इस आइलैंड को खरीदा और अपने परिवार के साथ वहां रहने लगा ऐसा कहा जाता है कि उस व्यापारी की बेटी के मुंह पर किसी ऐसी चीज ने काट दिया था कि उसे 14 टांके आए थे
यह भी कहा जाता है कि उनके घर में कभी भी कहीं से भी साँप आ जाया करते थे और कोई भी जानवर घुस जाया करता था इन सारी चीजों से परेशान होकर उसने भी वह जगह छोड़ दी उसके बाद कुछ समय के लिए एक और इंसान अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए यहां आया था पर वह यहां पर 1 दिन भी नहीं रह पाया,
ऐसा कहा जाता है कि यह आईलैंड ऐसा है जहां कोई भी जाता है तो वह वापस जिंदा नहीं आ पाता है यहां तक कि इटली की सरकार ने इस जगह पर जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है जब मछुआरे समुद्र में मछली पकड़ने जाते हैं तो वह भी इस आइलैंड से दूर रहते हैं कई बार मछुआरों के जाल में इंसानों की हड्डी आयी है जिससे यह पता चलता है कि इंसानों पर की गई बर्बरता आज तक वहां मौजूद है ये आत्माए अब वहां जो भी आता है उन्हें वापस जिंदा लौटने नहीं देती है पोवेग्लिया आईलैंड दुनिया के सबसे हॉन्टेड प्लेसिस में से एक है और इस आइलैंड पर जाना मौत को गले लगाने जैसा है
अब हम जिस जगह के बारे में बात करने वाले हैं वह दुनिया भर में उसके खौफ की वजह से जानी जाती है अगर खौफ का दूसरा नाम कोई है तो वह होगा स्क्रीमिंग टनल जो कि कनाडा में नियाग्रा फॉल्स के पास स्थित है
ऐसा कहा जाता है कि बहुत सालों पहले नियाग्रा फॉल्स के पास में ही एक लड़की का घर हुआ करता था जो उसके पिता के साथ रहती थी एक बार जब घर में कोई नहीं था तब गलती से घर मे आग लग गई और हवा का रुख तेज होने की वजह से पूरा घर जलने लगा और लड़की भी जलने लगी ,वह मदद के लिए पुकारती है पर कोई नहीं आता है तब वह लड़की सोचती है कि पास की टनल मे पानी होगा और वह ये सोच कर उसमे कूद जाती है पर अभाग्यवश वह टनल सुखी होती है वह लड़की इसी तरह जमीन पर पड़ी रहती है और चीखती पुकारती रहती है और बिलखती रहती है, मदद मांगती है,
उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर आ जाते हैं लेकिन कोई भी उसकी मदद नहीं करता है और वह तड़प तड़प कर मर जाती है
कहा जाता है कि उस लड़की की आत्मा आज भी उस टनल में जिंदा है और वह आने जाने वाले लोगों को परेशान करती है वह किसी को भी टनल में आग नहीं जलाने देती है एक और घटना है जो इस स्थल को खौफनाक बनाती है वह यह थी कि इस टनल के सुनसान होने की वजह से एक बार कुछ वहशी दरिंदों ने एक लड़की का बलात्कार किया था आसपास के लोगों को जब चीखे सुनाई दी तो उन्हें लगा कि यह वही लड़की की आत्मा है जो चीख रही है फिर जब लोगों ने सुबह जाकर देखा तो उन दरिंदों ने उस लड़की को तेल डालकर जिंदा जला दिया था
इन दो घटनाओं की वजह से इस टनल का दूसरा नाम खौफ बन चुका है ऐसा कहा जाता है कि स्क्रीमिंग टनल में आज भी उन दोनों लड़कियों की आत्मा भटकती रहती है
एक बार इसके बाद एक ऐसी घटना हुई थी जिसने इस बात को और पुख्ता कर दिया कि यह जगह भूतिया है एक बार जब एक कर्मचारी स्क्रीमिंग टनल को साफ करने के लिए नीचे उतर रहा था और उसने जब सिगरेट जलाने के लिए माचिस जलाई तो उसकी माचिस बार-बार बुझ रही थी तो उसे लगा कि हवा की वजह से वह बुझ रही है तो वह और नीचे गया, और जब उसने माचिस जलाई तो उसे दीवाल पर छिपकली की तरह चलती हुई वही लड़की की आत्मा दिखाई दी जिसका मुंह पूरी तरह से जला हुआ था वह आदमी इतना घबरा चुका था कि वह बेहोश हो गया था उसे ऊपर ला लिया गया और वह जिंदा तो बच कर आ गया लेकिन उसके बाद हमेशा के लिए उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया यही सारे घटनाक्रम इस जगह को एक भूतिया जगह बनाते हैं यह टनल दुनिया की उन भूतिया जगह में से एक है जहां से इंसान चाह कर भी वापस नहीं लौट सकता|
जब हम बात करते हैं एक ऐसी जगह के बारे मे जिससे ज्यादा डरावनी जगह पूरी दुनिया में कहीं नहीं होगी जहां पर कैदियों को सुधारा जाता था ऐसा कहा जाता है कि उन्हें इस पेनिटेन्शनरी में तरह-तरह की सजा दी जाती थी
इस जेल की इमारत एक बहुत ही बड़ी और विशाल इमारत थी जो कि बहुत मजबूत पत्थरों से बनी हुई थी इस इमारत में 5 खंड थे जो अलग-अलग चीजों के लिए इस्तेमाल किए जाते थे ऐसा कहा जाता है कि इन कैदियों को रखने के अलग अलग कक्ष बनाए गए थे जेल में किसी भी कैदी को आपस में बात करने की अनुमति नहीं थी यहा इन कैदियों से यह कहा जाता था कि तुम इस दुनिया के सबसे गंदे प्राणी हो और तुम्हें सुधरना ही होगा, तुम्हें सजा दी जाएगी, जिससे तुम्हारे सारे पापो का नाश हो जाएगा और फिर तुम अच्छा जीवन शुरू कर सकोगे,
ऐसा कहा जाता है कि इन्हें ऐसी सजा दी जाती थी कि कई बार जेल मे ही उनकी मृत्यु हो जाती थी इन कैदियों को सजा देने की एक प्रणाली थी जिसे पेंसिल्वेनिया प्रणाली कहते थे इसमें कई तरह की सजाए दी जाती थी जैसे सूर्योदय से पहले सभी कैदियों को ठंडे पानी से रोज नहाने के लिए कहा जाता था और जो यह नहीं करता था उसे और सजा दी जाती थी इन्हें आयरन कूप की सजा दी जाती थी जिसमें उनके नाक, कान और छाती में गरम रॉड डाल दी जाती थी जिससे उनका बहुत खून बेहता था और कई बार कई कैदियों की मौत सजा के दौरान ही हो जाती थी यही नहीं इन कैदियों को एक ऐसी सजा भी दी जाती थी जिसमें उनका पूरा शरीर सीधा एक ऐसे कमरे में रख दिया जाता था जहां पर नीचे बहुत से चूहे और चीटियां होती थी और ये जीव उनका शरीर नोच नोच कर खाते थे
इसके अलावा और भी ऐसी मानसिक और शारीरिक यातनाएं दी जाती थी ,धीरे-धीरे यहा कैदियों की मौत होने लगी और यहां पर मौत का तांडव शुरू हो गया और कैदियों की आत्माए यहा भटकने लगी,कहा जाता है कि इस इमारत में एक ऐसा कमरा है जिस कमरे पर 140 सालों से ताला लगा हुआ है जिसे एक बार खोलने की कोशिश की गई थी और उसके अंदर ताला खोलने वाले ने जो देखा उससे उसकी वहीं दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी उसमें उसने आत्माओं को अपने हाथ और पैर लिए जमीन पर रेंगते देखा यह सारी घटनाएं इस जैल मे यातनाओं के मंज़र को बयां करती है जो इंसान की सोच के परे हैं इसलिए ईस्टर्न स्टेट पेनिटेंशरी को दुनिया के सबसे खौफनाक जगह में से एक माना जाता है जहां पर आज भी कैदियों की चीखें और पुकारे सुनी जा सकती है
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स इलाके में बना मोंटेक्रिस्टो एक बहुत ही आलीशान महल है इस महल के बारे में यह कहा जाता है कि इसका मालिकाना हक केृवले परिवार का था जो यहां पर काफी वर्षों तक रहा इस महल के बनने के बाद ही यहां पर कई ऐसी घटनाएं होने लगी जिससे यह भूतिया जगह बन गई
ऐसा कहा जाता है कि यहां जो परिवार रहता था उनके परिवार में छोटे बच्चे की सीढ़ियों से गिरकर दुखद मौत हो गई और एक दिन इस परिवार की नौकरानी बालकनी से गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई थी और इन्हीं के ही साथ में रहने वाले एक लड़के की आग से जलने से मौत हो गई ,
ऐसा भी कहा जाता है कि इस महल की रखवाली करने वाला एक परिवार था उसी परिवार का एक लड़का पागल था जो कभी भी हिंसक हो जाता था इस वजह से उसे 40 वर्षों तक लोहे की बेड़ियों से बांधकर रखा गया था उस लड़के की माँ की मौत के बाद उसे पागलखाने भेज दिया गया जहां कुछ समय के बाद उसकी भी मौत हो गई
इन्हीं घटनाओ की वजह से इस जगह को 1948 में छोड़ दिया गया और जिसे बाद मे कुछ लोगों ने खरीद लिया और जब वे मोंटेक्रिस्टो मे रहने लगे तब एक दिन उनमे से एक की अचानक हत्या हो गई जिससे सभी में खौफ फैल गया और इस जगह को सभी ने तुरंत छोड़ दिया और तब से यह महल एक वीरान खंडहर बन चुका है जहां कोई ना आता है ना जाता है
लंदन टावर इंग्लैंड का 900 साल पुराना इतिहास है टावर के बारे में कहा जाता है कि यह टावर राजा विलियम ने बनाया था इस टॉवर ने इंग्लैंड के सत्ता के भयंकर संघर्ष को देखा है और वे सभी नीतियां सुनी है जो इंग्लैंड ने बाकी देशों के लिए रची थी यह हर उस चीज का गवाह है जो कि इंग्लैंड के राज घराने के लोगों ने सत्ता की चाह मे किया था लंदन टावर इंग्लैंड के राज परिवार के खूनी कत्लेआम का साक्षी है
ऐसा कहा जाता है कि इस टावर में कई लोगों की आत्माए भटकती हैं जिन्हें यहा मौत के घाट उतारा गया था इसमें सबसे प्रमुख एनी बोलिंन है जिसका सर सन 1536 मे धड़ से अलग कर दिया गया था आज भी लोगों को एनी बोलिंन का सर कटा धड़ दिखाई देता है ऐसा कहा जाता है कि वह आज भी टावर के कॉरिडोर में या फिर दरवाजों के पास घूमती दिखाई देती है कई लोगों का दावा है कि उन्होंने महल मे अजीब से साए देखे है इसके अलावा महल में दो छोटे बच्चों की आत्माएं भी दिखाई दि है
अब हम बात करने वाले हैं हमारी लिस्ट के अंतिम जगह की जिसका नाम है क्वीन मैरी होटल जो एक जहाज है यह होटल 1930 से 1960 के दशक तक एक समुद्री जहाज हुआ करता था 1970 में इस जहाज को एक होटल के रूप में तब्दील कर दिया गया यह एक तैरता हुआ होटल है जो कि बहुत फेमस है
यहां पर आज भी बहुत भीड़ रहती है एक होटल के बारे में सबसे प्रसिद्ध बात यह है कि इस होटल को भूतिया कहा जाता है एक बार इस होटल मे जब यह जहाज हुआ करता था तब इसके फर्स्ट क्लास स्विमिंग पूल मे दो औरतों की डूबने से मौत हो गई थी जिसकी वजह से आज भी उनके भूत यहा कई लोगों को दिखाई देते हैं उनकी आत्माएं आज भी वहां पर भटकती रहती हैं
इसके अलावा होटल में कई बार लोगों को एक छोटे बच्चे की आत्मा और बूढ़े की आत्मा दिखाई देती है इसी होटल का बी 340 केबिन पूरी तरह से भूतिया है जहां पर होने वाली भूतिया गतिविधियों के कारण इसे अब होटल प्रबंधन ने किराए पर देना बंद कर दिया है ऐसा कहा जाता है कि इस कमरे के आसपास कई लोगों को एक आकर्षक महिला दिखाई देती है इस जगह पर इतना होने के बावजूद भी लोगों का आना जाना कम नहीं होता है यह एक प्रसिद्ध होटल है
Hello there! I'm Srashti soni and I'm a content writer who works as a freelancer on online platforms. With all my enthusiasm and outstanding research skills, I'm always ready to write articles on fascinating topics.